पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज के स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग के दो शोधार्थियों का पीएचडी वाइवा वॉइस परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें पहली शोधार्थी लीना कुमारी ने शोध प्रबंध झारखंड की पंचायती राज व्यवस्था में अनुसूचित जनजाति की महिला प्रतिनिधियों की भूमिका : एक अध्ययन (सिमडेगा जिले के विशेष संदर्भ में) एवं दूसरे शोधार्थी पंकज सिंह ने अपने शोध प्रबंध 2009-2019 तक भारत अमेरिका के बीच संबंध के संदर्भ में अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया। बाह्य परीक्षक प्रो (डॉ) रणवीर राम सिंह ने परीक्षा की औपचारिकता का निर्वहन किया। डॉ दिलीप कुमार, विभागाध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र विभाग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ नीता सिन्हा सोशल साइंस डीन, कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईजे खलखो, डॉ ऋचा सिंह, डॉ भीम राम, डॉ विजय पांडेय, डॉ रविशंकर, डॉ राजे...