वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में गैर शिक्षण स्थायी कर्मचारियों को पीएचडी करने के लिए अब परीक्षा देनी होगी। इससे पहले उन्हें सीट उपलब्धता के आधार पर साक्षात्कार से प्रवेश दिया जाता था। इस साल पीएचडी प्रवेश के नए नियमों में एक नियम यह भी जोड़ा गया है। इस बदलाव पर कर्मचारी असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। पीएचडी प्रवेश के नए नियमों के अनुसार गैर शिक्षण कर्मचारियों को अब रिसर्च मेथोडोलॉजी पर अब बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक मिलने पर उन्हें भौतिक सत्यापन और साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। यह टेस्ट परीक्षा नियंता कार्यालय की तरफ से लिया जाएगा। पीएचडी नियमावली के बड़े बदलावों में अबकी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थियों को अपनी लोकेशन वरीयता चुनने का विकल्प...