मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय पीएचडी की 587 सीटों पर इंटरव्यू शुक्रवार को समाप्त हो गया। आखिरी दिन 88 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। गुरु जंभेश्वर विवि ने पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अक्तूबर को कराई थी। दूसरे दिन ही आंसर की जारी कर दिया गया था। आरक्षण की सूची तैयार करने के बाद से तीन दिसंबर से इंटरव्यू की घोषणा कर दी गई थी। राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में बुधवार को इंटरव्यू के दौरान 85 व गुरुवार को 84 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। आखिरी दिन शुक्रवार को 88 फीसदी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया और डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन भी हुआ। हिस्ट्री, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी व जूलॉजी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कुल 120 में से 104 ने इंटरव्यू दिया। गुरु जंभेश्वर विवि के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि इंट...