आरा, नवम्बर 25 -- -पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए दिसंबर माह में लिए जायेंगे आवेदन आरा, निज प्रतिनिधि। शोध के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आवेदन लेगा। पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2025 की परीक्षा लेने को ले कवायद तेज कर दी गयी है। विवि के परीक्षा विभाग ने एक से दो दिनों में पीजी विभागों से रिक्ति मांगेगा। पीजी विभागों से रिक्ति प्राप्त कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मालूम हो कि रिक्ति प्राप्त होने के बाद विवि उसके अनुरूप विज्ञापन जारी कर आवेदन लेगा। जानकारों की मानें तो दिसंबर माह से ऑनलाइन आवेदन लिया जा सकता है। बता दें कि विगत दिन पूर्व पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 और 2024 का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें सफल और मेरिट में आने वाल...