धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू प्रबंधन की लेटलतीफी का एक और मामला सामने आया है। बात पीएचडी एडमिशन 2025 की हो रही है। 27 सितंबर को विवि ने 113 सीटों पर पीएचडी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। छह अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन लिए। शुल्क के साथ 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन जमा किया। शिड्यूल के अनुसार 15 जनवरी तक डीआरसी व प्री रजिस्ट्रेशन सेमिनार की प्रक्रिया पूरी कर रजिस्ट्रार कार्यालय को सूची भेज देनी थी, जबकि वास्तविकता यह है कि आवेदन प्राप्त कर कुछ किया ही नहीं गया है। अब संबंधित आवेदक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। आवेदक तो यहां तक कह रहे हैं कि लिखित में कुछ भी जारी नहीं किया गया है। कई छात्र-छात्राओं का नेट/ जेआरएफ की अवधि अगले कुछ महीने में लैप्स हो जाएगी। जब एडमिशन नहीं लेना था तो...