पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेस 2023 के परीक्षा और परिणाम को कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह के द्वारा क्लिन चीट दिये जाने पर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। अगस्त 2023 में पूर्व कुलपति प्रो. डॉ रामलखन सिंह के कार्यकाल में पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा जीएलए कॉलेज में आयोजित की गई थी। परीक्षा में एक प्राध्यापिका सुलताना परवीण को अपने पति को नकल कराते पकड़ा गया था। प्रध्यापिका को परीक्षा और कॉपी मूल्यांकन जैसे कार्य से डिबार भी एनपीयू प्रशासन ने की थी। छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आंदोलन किया था। इसमें जांच कमेटी बनायी गई थी। परंतु जांच कमेटी का रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने पीएचडी एंट्रेंस के सभी फाइलों को देखा उसमें उन्हें...