पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पीएचइडी एंट्रेंस-2023 में गड़बड़ी की शिकायत का संज्ञान लिया है। पीएमओ ने भारत सरकार के हायर एजुकेशन ब्यूरो के प्रभारी रीना सोनोवाल कोली को इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई का जिम्मे सौंपा है। छात्र राहुल कुमार दुबे ने एनपीयू में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में संगठित धांधली, यूजीसी गाइडलाइन की अनदेखी और विश्वविद्यालय कर्मियों के परिवारों को लाभ पहुंचाने की साजिश रचे जाने की शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय हस्तक्षेप एवं सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है उनमें अधिकांश एनपीयू के स्थायी कर्मचारियों के परिजन हैं। यूजीसी ने अधिसूचित किया है कि सत्र 2025 के बाद पीएचडी में प्रवेश केवल यूज...