रांची, अक्टूबर 18 -- रांची। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बीते गुरुवार को साईं नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति सह संस्था के को-चैयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, रेजिडेंट अधिकारी मंतोष सिंह और रेजिडेंट अधिकारी राहुल कुमार लाल ने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को पूर्व में संस्था द्वारा आयोजित माइनिंग समिट के बारे में जानकारी दी, जिसमें खनन क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया था। साथ ही उन्होंने आनेवाले दिनों में आयोजित होनेवाले महत्वपूर्ण सम्मेलन हेल्थ समिट की योजना के बारे में बताया। इसका उद्देश्य जनस्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना, स्वास्थ्य नीति एवं सेवाओं में सुधार के लिए संवाद स्थापित करना और स्वस्...