खगडि़या, दिसम्बर 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी पीएचईडी से नगर पंचायत के पंाच वार्डो में पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। जिससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को पीएचईडी ऑफिस पहुंचकर अपना आक्रोश जताया। स्थानीय मुकेश कुमार पप्पू, उमेश साह आदि ने कहा कि पानी के लिए वे त्राहिमाम हैं। इधर जेई अंकित कुमार ने बताया कि दूसरे वार्ड में काम को लेकर परेशानी हुई। जल्द आपूर्ति दुरुस्त की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...