जहानाबाद, अगस्त 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने काको नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपन, पीएचईडी के कनीय अभियंता समेत तीन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण किया है। डीएम ने तीनो पदाधिकारियों के खिलाफ काको के कुछ इलाके में फैले डायरिया का निरीक्षण करने के बाद स्थिति की गंभीरता को लेते हुए कारणपृच्छा किया है। रविवार की देर शाम डीएम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काको नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षक और पीएचईडी के कनीय अभियंता से भी स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। डायरिया के प्रकोप के मद्देनज़र काको के प्रभावित क्षेत्रों का जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में शो- काऊज की कार्रबाई की गई है। पिछले कुछ दिनों से काको प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या -10 स्थित मुसहरी टोला एवं कुरैशी टो...