सीवान, नवम्बर 5 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मचकना पंचायत के करहनू गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घटिया शौचालय निर्माण को लेकर पीएचईडी वेंडर पर हुसैनगंज बीडीओ राहुल कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए गए पत्र के माध्यम से बीडीओ ने बताया कि चुनाव कार्य को लेकर सीएपीएफ कंपनी का आवासन उक्त स्कूल में निर्धारित किया गया था। जिसके लिए अतिरिक्त शौचालय का निर्माण पीएचईडी के द्वारा वेंडर रूपेश कुमार ने कराया किंतु उन सभी शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया था। जिसकी शिकायत हुसैनगंज बीडीओ को जीरादेई थाना प्रभारी एवं सीएपीएफ द्वारा शिकायत की गई। इस संबंध में जब पीएचईडी के जेई नितेश बैठा द्वारा वेंडर को कॉल किया गया तो वेंडर के द्वारा गाली गलौज व धमकी भरे शब्द बोले गए। इस मामले को सं...