पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के नए कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। नए कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने निवर्तमान कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव से प्रभार लिया। जिन्हें विभाग के द्वारा पाकुड़ से गिरिडीह स्थानांतरित कर दिया गया है। मौके पर नए अभियंता ने कहा कि जिले में पेयजल व स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि वे इससे पूर्व रांची जिले में पीएचईडी विभाग में ही कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ मिलकर एक बेहतर माहौल के साथ कार्य किया जाएगा। पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास होगा। मौके पर तत्...