गया, नवम्बर 13 -- पीएचईडी विभाग की लापरवाही के कारण गुरुआ पंचायत के कई इलाकों में रोजाना हजारों लीटर शुद्ध पेयजल व्यर्थ बह रहा है। वर्षों पहले लगाए गए पाइपलाइन अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। गुरुआ क्षत्रिय नगर, कन्या मध्य विद्यालय, नाई टोला और डोमिया क्षेत्रों में पाइप फटने से पानी सड़कों और पइन में बहकर बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत के लिए विभागीय कर्मचारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है और विभाग की निष्क्रियता को लेकर स्थानीयों में गहरा आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...