मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोक स्वास्थ्य अभियंत्र विभाग (पीएचईडी) में ई-टेंडर में फर्जी दस्तावेजों की बदौलत ठेका हथियाने का प्रयास करने के मामले में पांच संवेदक ब्लैक लिस्टेड किये गए हैं। क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर ने संवेदकों को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है। विभिन्न कार्यों के लिए विभाग ने ई-टेंडर आमंत्रित किया था, जिसमें इन संवेदकों ने विभिन्न जिलों के नाम पर फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों का सहारा लिया। उनके सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमें मधबनी के दो, समस्तीपुर व सीतामढ़ी के एक-एक के अलावा पूर्णिया के एक संवेदक शामिल हैं। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी अंतर्गत ई-निविदा आमंत्रण में संवेदक एएस कंस्ट्रक्शन के निबंधन को काली सूची में डालने हेतु विभाग को अनुशंसा भ...