बांका, अगस्त 1 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के लोगों को पीने के पानी की सुविधा में वृद्धि हुई है। गुरुवार को पीएचईडी ने नगर पंचायत को पाइप वाटर सप्लाई को हस्तगत कर दिया। पीएचईडी के कनीय अभियंता सुभाष कुमार सौरभ ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में पाइप वाटर सप्लाई को हस्तगत कराया गया है। अब इसके रखरखाव, सप्लाई एवं ऑपरेटर आदि के खर्च नगर पंचायत को वहन करने होंगे। उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर चल रही योजनाओं के पूर्ण होते ही इसे भी नगर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि इस पीडबलूएस के आ जाने से अब शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी होगी। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार साहा, वार्ड पार्षद शंकर महतो, प्रदीप कुमार सा...