किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई आलोक कुमार भारती, सभी सीडीपीओ, पीएचईडी, बीसीडी एवं कर्मी के सभी कर्मी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएचईडी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना किशनगंज में यह कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...