भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए भागलपुर में पानी का संकट गहराता दिख रहा है। शहरी से ग्रामीण इलाके तक वाटर लेवल गिरने की शिकायतों को देखते हुए पीएचईडी को विशेष सतर्क रहने को कहा गया है। सोमवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के कामकाज की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि तमाम बंद बड़ी योजनाओं को चालू करें। इस संबंध में प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही चापाकल मरम्मत की सूची संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चापाकल के किनारे सोख्ता के निर्माण योजना की समीक्षा हुई। इस दौरान एक...