भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार खबर पीएचईडी को हैंडओवर के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा नल का जल पंचायती राज विभाग से सात वर्ष पहले लगा है नल जल योजना प्रखंड के बेलांव पंचायत क्षेत्र के गांव अकोढ़ी वार्ड संख्या 6 में लगा हैं नल जल योजना रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव पंचायत क्षेत्र गांव अकोढ़ी वार्ड संख्या 6 में नल जल योजना पंचायती राज विभाग से 7 वर्ष पूर्व लगा है। जिसको उक्त विभाग द्वारा पीएचईडी को हैंडओवर किए हुए 6 माह से अधिक समय हो गया। इसके बाद भी उक्त वार्ड के अधिकांश घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है। इस स्थिति में सम्बंधित घर के लोग हैंडपंप, समरसेबुल से पानी निकाल अपनी जरूरत पुरा करते हैं। आप को बता दें कि पीएचईडी द्वारा घर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 4 माह पूर्व कार्य शुरू किया था। उस दौरान गांव के करीब एक सौ घरों में पानी देने ...