बक्सर, अगस्त 2 -- पेज 5, शहर में पीएचडी के हैं चार जलमीनार, जिसमें एक वर्षो से बना है अनुपयोगी जलमीनार से निकले पाइप और नल का सुधार जरूरी, स्टैंड नल से नहीं आता है पानी डुमरांव, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्रों में जितने जलमीनार, पानी टंकी एवं सप्लाई के पाइप और नल हैं। सबको पीएचईडी ने नगर परिषद को हैंडओवार कर दिया है। अब सारी जवाबदेही नप की होगी। नप के बड़ाबाबू दुर्गेश सिंह ने बताया कि नप क्षेत्र में पीएचईडी के जितने भी जलमीनार, पम्प हाउस और स्पलाई के भूमिगत पाइप बिछाए गए हैं, उन सबकी सारी जवाबदेही अब नगर परिषद की होगी। मालूम हो कि, एक माह पहले भी पीएचईडी के जेई द्वारा हैंडओवर करने की कोशिश की गई थी। लेकिन, नप ने सारे सिस्टम को दुरूस्त कर हस्तगत करने की बात कही थी। अब सवाल उठता है कि स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और नप ने कैसे हैंडओवर ले लिय...