सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- बाजपट्टी। पूर्व मंत्री डॉ. रंजु गीता ने पटना में पीएचईडी विभाग के प्रधान सचिव पंकज पाल से मुलाकात कर बाजपट्टी विस क्षेत्र सहित पूरे जिला में भू-जल स्तर के लगातार गिरने के कारण उत्पन्न जलसंकट से अवगत कराया है। साथ ही शीघ्र निदान के लिए आवश्यक उपाय करने की भी मांग की। मुख्य सचिव को सौंपे पत्र में उन्होंने जलमीनारों की मरम्मत और नल-जल योजना को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की, ताकि आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेय जल उपलब्ध हो सके। इस विषय पर प्रधान सचिव ने भरोसा दिलाया की जल्द ही सभी समस्याओ को दूर किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...