मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सीजीआरसी पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निष्पादन में कोताही एवं नल जल योजना में लापरवाही बरतने में पीएचईडी के पांच कनीय अभियंताओं (जेई) पर गाज गिरी है। पांचों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी को निलंबन अवधि के लिए अलग-अलग जिलों से अचैच कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता प्रद्युम्न शर्मा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है। निलंबित कनीय अभियंताओं में मोतीपुर के प्रशाखा-पारू के अनीश कुमार, दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रशाखा के जेई मोहम्मद मामूर, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रशाखा के जेई प्रकाश चंद्र प्रभाकर, हाजीपुर के महुआ और गोरौल प्रशाखा के जेई अनिल कुमार तथा लालगंज प्रशाखा की जेई सुप्रिया स्वराज शामिल हैं। विभाग का मानना है कि सीजीआरसी...