बांका, जून 2 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता संतोष सिंह ने धौरी से जिलेबिया मोड़ तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को कांवरिया पथ में चलने वाले सारे सौचाल्य, चापाकल, स्नानागार, पेयजल की टोंटी और झरना आदि की मरम्मती कराने, जहां नया लगे वहां नया लगाने और श्रावणी मेला के पहले सब कुछ दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने कांवरिया पथ धौरी में अस्थाई पुलिस कैंप के पास झरना से जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए नाला का निर्माण कराने, शिवलोक और चंदन नगर में भी पानी की निकासी के लिए नाला का निर्माण कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने शिवलोक में ध्वस्त हो चुके शौचालय की टंकी का पुर्ननिर्माण कराने और ज...