सीतामढ़ी, जुलाई 23 -- पुपरी। पेयजल संकट की समस्या के निदान को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ गौरव कुमार ने की। इस दौरान भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण उत्पन्न जल संकट की समस्या के निदान को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण अनुमंडल क्षेत्र का जल स्तर नीचे चला गया है। बड़े पैमाने पर चापाकल सुख गए जिससे पेयजल संकट की समस्या बनी हुई है। एसडीओ ने चिन्हित गांवों, पंचायत की जानकारी देते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार को इस समस्या के निदान को लेकर प्रयास तेज करने का दिशा निर्देश दिया। कहा कि पूरे इलाके में नल जल योजना से जलापूर्ति करें। नल एवं क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त करें ताकि लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंच सके। इस जल संकट के घड़ी में नल जल योजना से जल...