मधुबनी, दिसम्बर 11 -- अंधराठाढी,निज संवाददाता। प्रखंड की अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड 14 में पीएचईडी विभाग की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश गुरूवार को सड़क पर फूट पड़ा। अंधराठाढी-खोपा मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। जाम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वार्ड में महीनों से नल-जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति बंद है। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और अन्य खराबियों को दुरुस्त करने के लिए विभाग से लगातार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण लोग पानी के अभाव में परेशान हैं। मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय कनीय अभियंता से संपर्क कर समस्या समाधान की मांग की, लेकिन न तो कार्रवाई हुई और न ही कोई उ...