लातेहार, मई 7 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर में पीएचईडी की पानी सप्लाई का मोटर दो महीने से जला पड़ा है। इससे 50 से ज्यादा घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। लोग रोज कई किलोमीटर दूर जाकर पानी ला रहे हैं। आसपास के चपाकल और जलमीनर से पानी भरने के दौरान लोगों में नोकझोंक की नौबत आ रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी। पर अब तक कोई समाधान नहीं निकला। लोगों ने जिले के उपायुक्त से मांग की है कि वे इस मामले में तुरंत पहल करें और पानी की समस्या से राहत दिलाएं। पीएचईडी के एसडीओ प्रशांत कुमार पांडे ने बताया कि छिपादोहर में पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही मोटर ठीक कर सप्लाई शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...