भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में पदस्थ पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजीव रंजन लाल पर विभागीय कार्यवाही चलेगी। उन पर बांका में पदस्थापन काल में बौंसी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप है। यह मामला उस समय का है, जब वे बांका में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात थे। बताया गया कि आरोपों को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। ऐसी स्थिति में मामले में समीक्षा में विभाग ने पाया कि अभियंता राजीव रंजन लाल बांका में करीब 25 माह तक कार्यरत रहे। परंतु बौंसी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम अधूरा रहने के बावजूद संवेदक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। संवेदक पर कार्रवाई नहीं होने के चलते ही योजना के क्रियान्वयन में काफी देरी हो गई। इसलिए उनके खिलाफ विभागीय ...