गढ़वा, सितम्बर 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक व मोबलाइजर के पद पर कार्यत कर्मियों ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना था कि वह पिछले 15 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन का कार्य कर रहे हैं। अचानक स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विनयकांत रवि और नवनीत उपाध्याय के द्वारा अपने चहेते लोगों और रिश्तेदारों को रखा जा रहा है। वहीं उन्हें मौखिक रूप से काम करने से मना कर दिया गया है। कर्मियों ने कहा कि जिले को ओडीएफ करने में हम सभी दिन-रात लगे। काफी मेहनत से जिले को ओडीएफ भी कराया। अब उन्हें मौखिक रूप से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही जिला समन्वयक भ्रष्टाचार में पहले से ही शामिल हैं। पहले भी भ्रष्टाचार के माम...