पटना, सितम्बर 23 -- लोक स्वास्थ्य संस्थान (पीएचआई) के अशोक राजपथ स्थित परिसर में कैंपस चयन की प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें बड़ी संख्या में संस्थान के छात्रों का चयन हुआ। लोक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ.(प्रो.) सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व और नोडल पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार की देखरेख में ऑप्ट्रीमेट्री विभाग के छात्रों का चयन राज्य के कई नेत्र अस्पतालों ने किया। कैंपस चयन में शामिल अस्पतालों में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक (सारण), एसएसजी आंख अस्पताल, श्री साई लॉयन्स नेत्रालय (कंकड़बाग), दिव्य दृष्टि आई सेंटर(राजा बाजार), शंकर ज्योति आंख अस्पताल (राजेन्द्र नगर) और समस्तीपुर आंख अस्पताल शामिल रहे। इसके अलावा बीएमएलटी, बीओटी, बीआरआईटी सहित अन्य विभागों के छात्रों का भी चयन कर उन्हें नौकरी व आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य स...