गुमला, सितम्बर 29 -- चैनपुर। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर अमित कुमार को रांची विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी 2024-25 के रूप में सम्मानित किया गया। अमित कुमार ने इस उपलब्धि के लिए कॉलेज परिवार और स्वयंसेवकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से ही यह सफलता संभव हो सकी। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा नेहा को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थी काफी प्रफुल्लित और उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...