गुमला, सितम्बर 6 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में शनिवार से फादर सिप्रियन एक्का मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभांरभ हुआ। टुर्नामेंट में संत अन्ना हाईस्कूल,संत अन्ना मिडिल स्कूल,लूथरेन हाईस्कूल,बरवे हाईस्कूल,संत बियानी हाईस्कूल नुकरूडीपा,संत पायस हाईस्कूल भीखमपुर,जनता हाईस्कूल नवाडीह,कस्तूरबा स्कूल टांगरडीह,बलवीर हाईस्कूल कटकाही,हाईस्कूल बरडीह व मेजबान पीएई मेमोरियल कॉलेज सहित 13 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है। उद्घाटन के मौके पर प्राचार्च फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं के खेल कौशल को निखारने व लड़कियों को प्लेटफॉर्म देने के इरादे से टुर्नामेंट आयोजित है। पढ़ाई के साथ जीवन में खेलकूद की अहम भूमिका है। लिहाजा विद्यार्थियों को निरंतर ऐसे अवसर देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का ...