रामपुर, अगस्त 30 -- रामपुर, संवाददाता। गांव की समृद्धि से लेकर बदहाली तक की पूरी तस्वीर पंचायत एडवांस इंडेक्स(पीएआई) पर दिखेगी। विभिन्न विभागों से जुड़े 116 बिंदुओं पर डाटा इस पोर्टल पर अपलोड होगा। पुरस्कृत पंचायतों की खुशहाली की कहानी भी ये पोर्टल बस एक क्लिक में दिखाएगा। जिले की 680 ग्राम पंचायतों में कितना विकास हुआ है। किन बिंदुओं पर गांवों में कमियां हैं। कितने लोग कर्जदार हैं। किस योजना के तहत लोग लाभान्वित हुए हैं और कौन सी योजना के पात्र अभी भी वंचित हैं। इन तथ्यों के साथ-साथ कितने लोगों पर मुकदमे हैं। कितने अपराधी हैं। सामाजिक तानाबाना कितना मजबूत है, इसको लेकर 116 बिंदुओं व करीब 100 मानकों पर प्रत्येक ग्राम पंचायत का डाटा पंचायत एडवांस इंडेक्स पर जुटाया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक वीर कमलेश्वर ने बताया कि यह डाटा आते ही किसी भी...