बरेली, जुलाई 26 -- शेरगढ़। ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधानों सचिवों को पंचायत एडवाॅसमेन्ट इन्डेक्स पीएआई पोर्टल के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में पीएआई पोर्टल के संबंध में मास्टर ट्रेनर वीरेश कुमार ने मौजूद प्रधानों तथा सचिवों को बताया शीघ्र में ही पीएआई पोर्टल से ग्राम पंचायतों को जोडे । और बताया कि 2030 तक उक्त पोर्टल के माध्यम से ग़रीबी उन्मूलन साफ सफाई स्वच्छता बाल हितैषी विकास कार्य ग्राम पंचायत का आय व्यय आदि सभी जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी। समूचे के ब्लॉक की 89 ग्राम पंचायतों में 9 ग्राम पंचायत पोर्टल से जुड़ चुकी हैं। अन्य को भी जोड़ने हेतु निर्देशित किया। इसी दौरान ट्रेनर डिंपल गौड़ ने कहा कि गांवो को विकसित करना अतिआवश्यक है। इस दौरान एड...