रांची, जुलाई 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा कि झारखंड ने पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 2.0) के तहत स्वास्थ्य पंचायत की थीम में बेहतर काम किया है। पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य को हासिल करना है। इसके तहत पंचायतों को नौ थीम पर फोकस कर काम करना है। फंड की उपलब्धता को देखते हुए हर साल किसी दो थीम को फोकस कर कार्य करें। फिर अगले साल किसी दो थीम पर। इस तरह हम अपने लक्ष्य को पा सकेंगे। राजेश्वरी बी. गुरुवार को रांची के एक होटल में राज्यस्तरीय प्रसार कार्यशाला में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत जिलावार आकलन में बताया कि लोहरदगा ने 59.37% अंक लेकर पहला स्थान, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और जामताड़ा ने क्रमश: द्वितीय, तृतीय चतुर्थ और पांचवां स्थान पाया...