बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सक्रिय रहे। पहले दिन की दोनों पालियों में 4,848 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। शनिवार को पीईटी 2025 संपन्न कराई गई है। शहर के सभी 24 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई। विभिन्न परीक्षा केंद्रों का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। प्रथम पाली में पंजीकृत 9840 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 7370 ने परीक्षा दी है और 2,470 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं द्वितीय पाली में पंजीकृत 9,840 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 7,462 ने परीक्षा दी और 2,3...