हाथरस, सितम्बर 8 -- रविवार को दो पालियों में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी केंद्रों पर दौड़ते रहे,लेकिन अफसरों को किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी संदिग्ध व नकलची परीक्षार्थी नहीं मिला। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत जनपद में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के द्वितीय दिन प्रथम पाली को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों में से दून पब्लिक स्कूल, मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक, सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रथम/द्वितीय परीक्षा केंद्र, श्री दौलतराम ...