नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को 40 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। परीक्षा में करीब 73.60 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई। 9286 परीक्षार्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी के अलावा कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी और एडीसीपी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की दोनों पालियों में सकुशल परीक्षा को पूरा कराया गया। परीक्षा के लिए जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में परीक्षा हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनों दिन की परीक्षा में 70 हजार 368 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। ...