लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह 'ग भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में पहले 10 लोगों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। पहले दिन की परीक्षा 23.79 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। शाहजहांपुर में बाढ़ के चलते पहले से चयनित छह केंद्रों को बदलकर नए बनाए गए। लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, झांसी, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर नगर, गाजियाबाद व संत रविदासनगर में एक-एक पकड़े गए हैं। आयोग के अध्यक्ष एनएस साबत के मुताबिक पीईटी के लिए प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 25.31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली पाली में सात और दूसरी पाली में तीन लोगों को दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया ...