प्रयागराज, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों की नौकरी के लिए आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 शनिवार से शुरू हो गई। जिले के 67 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा को लेकर पहले दिन ही अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा और पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 80 प्रतिशत उपस्थित हुए। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और तीन से पांच बजे की दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहले दिन शनिवार को कुल 48240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 38403 (79.60 प्रतिशत) उपस्थित थे। 9,837 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। खास बात यह है कि 2023 में आयोजित पीईटी में तकरीबन 63 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे। दूसरे मंडलों में केंद्र आवंटित होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थित से परीक्षा के प्रति युवाओं के उत्साह को समझा जा सकता है। पहल...