रायबरेली, सितम्बर 6 -- रायबरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार व रविवार को होगी। इन केंद्रों में 39552 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुचंने का प्रयास करें। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पीईटी शनिवार व रविवार को होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक पर्यवेक्षक, न...