हापुड़, सितम्बर 6 -- जनपद हापुड़ में पीईटी की परीक्षा शुरू हो गई है। शनिवार को पहले दिन जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 10442 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। जबकि दो पालियों में 4246 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। परीक्षा के दौरान डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। आज भी जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। जनपद हापुड़ में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। दो दिवसीय परीक्षाएं शनिवार सुबह से शुरू हो गई हैं। सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग हुई। इसके बाद एक-एक करके सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात रहे। गेट पर चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश मिल सका। सु...