देवरिया, सितम्बर 9 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पेट परीक्षा में समय से पहले बाहर निकल गया अभ्यर्थी का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने अभ्यर्थी और दो कक्ष निरिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अभ्यर्थी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। रामपुर कारखाना के अशोक इंटर कालेज को दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। शनिवार की दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान अमेठी जिले का रहने वाला प्रवीण कुमार यादव नामक एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा समाप्ति होने से कुछ देर पहले ही वह अपना ओएमआर भर लिया था और कक्ष निरीक्षकों से तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद जब इसकी जानकारी हुई तो केंद्र व्यवस्थापक सहित ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों के बीच अफरा तफरी मच गई ।चौराहे सहित आसपास उसकी खोज होने लगी। ले...