बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में भीषण जाम लग गया। अभ्यर्थियों की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन जाने को निकले तो सड़कों पर जाम लग गया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई। व्यवस्था संभालने में पुलिस कर्मियों के पसीने आ गया। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा शहर के 24 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपने घरों को जाने के लिए निजी वाहनों के अलावा, बस व ट्रेन पकड़ने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचे। अचानक भीड़ आने से शहर के सभी चौराहे व मार्ग जाम हो गए। इस दौरान बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का भारी भीड़ रही। व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में प्लान भी बनाया गया। बा...