अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर रोडवेज व रेलवे ने तैयारी कर ली हैं। विशेष रूटों को छोड़कर सभी रूटों की बसें निरस्त कर 370 बसें परीक्षार्थियों की प्राथिमकता के अनुसार चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे ने गाजियाबाद से कानपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर रोडवेज व रेलवे ने तैयारी कर ली हैं। विशेष रूटों को छोड़कर सभी रूटों की बसें निरस्त कर 370 बसें परीक्षार्थियों की प्राथिमकता के अनुसार चलाई जाएंगी। अधिककतर बसें आगरा, हाथरस, मथुरा समेत आसपास के जनपदों पर विशेष रूप से चलेंगी। इसके अलावा अलीगढ़ जंक्शन व दादरी स्टेशन पर ट्रेनों के रैक रिजर्व में रहेंगे। इनका संचालन तत्कालिक परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर होगा। चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन समय से होगा। प्रारंभ...