हापुड़, सितम्बर 8 -- पीईटी की रविवार को दूसरे दिन जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस टीम की साल्वर गिरोह के सदस्यों पर पुलिस की पैनी निगाह रही, हालंकि कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अफसरों ने समय समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को पीईटी की दूसरे दिन होने वाली परीक्षा को लेकर शनिवार की शाम से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था। रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। जिन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने जारी क...