आजमगढ़, सितम्बर 7 -- आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा में आजमगढ़ में दूसरे दिन रविवार को पहली पारी की परीक्षा में 2401 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा में आजमगढ़ में कुल 48384 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इस परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किये गये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला परीक्षा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां से मानीटरिंग की जा रही है। पीईटी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में120...