नई दिल्ली, अगस्त 29 -- यूपी के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दौरान बारिश होने पर अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ निर्देश दिया कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की छात्रवृत्ति दो अक्तूबर तक उनके खाते में सीधे पहुंच जाए। मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए कहा कि पीईटी 6 व 7 सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगा। इसमें 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हर पाली में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। डीएम स्वयं परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करें और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न ...