सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- सुलतानपुर,संवाददाता। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 6 और 7 सितंबर 2025 को होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के परीक्षा केंद्र को दूरस्थ बनाए जाने का विरोध किया। इस दौरान संगठन के लोगों ने जुलूस निकाला। बाद में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को सौंपे। सरकार और आयोग के रवैए से अभ्यर्थियों की बढ़ी मुसीबत: छात्रों को संबोधित करते हुए एसएफआई राज्य कमेटी सदस्य विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के सेंटर को दूरस्थ बनाया जाना आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों की निरंकुशता और संवेदनहीनता को दर्शाता है। एसएफआई की जिला सचिव दुर्गेश यादव ने कहा कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में सुल्तानपुर के पुरुष अभ्यर्थियों का सेंटर बरेली में गया है। ...