हाथरस, सितम्बर 8 -- चार सड़क हादसों में पीईटी परीक्षार्थियों से सहित छह घायल: आगरा के ध्यानार्थ - हादसे के बाद सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल - सूचना के बाद घायलों परिवार के लोग भी पहुंचे अस्पताल हाथरस, संवाददाता। अलग-अलग हुए चार सड़क हादसों में पीईटी परीक्षार्थियों सहित छह लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी दो भाई अनिल व भारत पुत्र जयपाल सिंह बुलंदशहर में पीईटी परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान सादाबाद में हाथरस रोड पर बिसाना के निकट बाइक सड़क पर मृत पड़ी गाय से टकरा गई। जिससे अनिल और भारत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भ...