सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शनिवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी बड़ी संख्या में सहारनपुर पहुंचे, जिसके चलते स्टेशन परिसर पर सुबह से ही असामान्य भीड़ देखने को मिली। पूछताछ केंद्र और टिकट घर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि परीक्षार्थियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे की ओर से सहारनपुर-गाजियाबाद स्पेशल एक्जाम ट्रेन 04494 चलाई गई थी लेकिन यह ट्रेन परीक्षार्थियों की संख्या के मुकाबले बेहद नाकाफी साबित हुई। ट्रेन में चढ़ने के लिए छात्रों को धक्का-मुक्की और परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि इस भीड़ को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलानी ...