प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से छह ओर सात सितंबर को होने जा रही पीईटी 2025 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूरदराज बनाने को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार सुबह से एक्स पर यूपीएसएसएसई होश में आओ हैशटैग से अभियान चला रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 7767 से अधिक यूजर पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे। दूर सेंट दिए जाने के कारण अभ्यर्थी नि:शुल्क यातायात सुविधा देने की मांग भी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। अधिकांश अभ्यर्थियों को 250 से 500 किमी दूर केंद्र आवंटित किए जाने से उन पर आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार का बोझ पड़ रहा है। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों के लिए बस यात्रा निःशुल्क घोषित करने, परीक्...